Posts

Showing posts from April, 2020

------------- लॉकडाउन ----------------

चाय पीते हुए अमित के दिमाग में बार-बार एक ही ख्याल आ रहा था कि एक हाउसवाइफ सारे दिन कैसे घर में रहती है यह सोच ही रहा था कि एक बॉल उसके पीठ पर आकर लगी और वह जोर से अपने बच्चों के ऊपर चिल्लाया। बच्चे सहम कर अपने कमरे में चले गए। उसने सोचा मैं तो 3 दिन में ही बोर हो गया। उसको अपनी पत्नी का ख्याल आ रहा था कि तभी उसकी पत्नी गरम- गरम समोसे लेकर उसके पास आई और मुस्कुराते हुए बोली- लीजिए ! मैंने आपकी पसंद का नाश्ता बनाया है। 'लॉकडाउन' वजह तो  अच्छी नहीं पर आप घर पर तो हैं। प्राइवेट नौकरी की वजह से अमित कभी अपनी पत्नी व बच्चों पर ध्यान ही नहीं दे सका । शादी के 16 साल कैसे निकल गए पता ही नहीं चला । सुबह जल्दी जाकर देर रात तक घर लौटना ही उसकी दिनचर्या बन गई थी और घर आते ही अपनी थकावट का गुस्सा अपनी पत्नी के ऊपर निकालना और ताने मारना-घर पर बैठे-बैठे तुम करती क्या रहती हो ? बस सोना, टीवी देखना और अपने मायके वालों से फोन पर बात करना । अब अमित समझ पा रहा था कि उसकी पत्नी कितनी व्यस्त दिनचर्या से रोजाना दो-चार होती है।सुबह से उठकर रात तक घर में काम करना बच्चों को पढ़ाना,खिलाना ,सुलाना, बड़ों

---------------- भूखा इंसान -----------------

अखबार बेचने वाला 10 वर्षीय बालक एक मकान का गेट बजा रहा है। मालकिन - बाहर आकर पूछी क्या है ? बालक - आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं ? मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना है, और आज अखबार नही लाया । बालक - हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में.. "प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा,आज अखबार नही छपा,कल छुट्टी थी दशहरे की ।" मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा ?" बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना।" मालकिन- ओह !! आ जाओ अच्छे से काम करना । (लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ..मालकिन बुदबुदायी।) मालकिन- ऐ लड़के..पहले खाना खा ले, फिर काम करना । बालक -नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना। मालकिन - ठीक है, कहकर अपने काम में लग गयी। बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं। मालकिन -अरे वाह! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी करीने से जमा दिए। यहां बैठ, मैं खाना लाती हूँ। जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया, बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा। मालकिन - भूखे काम किया है,

------- कोरोना ------